आषाढ़ में लगी सावन की झड़ी, दिनभर चला बारिश का दौर

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, सोपुरा, सालरिया, रेड़वास, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, खजीना, खरेड़ आदि कई गांवों में बुधवार अल सुबह से ही प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होगा, जो रुक-रुककर दिनभर चलता रहा, जो दोपहर 4:00 बजे बाद थमा, क्षेत्र के कई गांवों में तेज तो कई गांवों में मध्यम बारिश के होने से जलाशयों में पानी की आवक हुई, बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा, दिन भर बारिश के होने से घरों में गर्म व्यंजन बनाए गए, चावंडिया के चामुंडा माता तालाब में पानी की आवक हुई । धरती पुत्र किसान खाद बीज की खरीदारी कर बुवाई की तैयारी पूरी कर ली ।।
Tags
Next Story