स्कूल की बच्चियों ने योगासन में जीते मेडल

भीलवाड़ा, पेसवानी मुस्कान फाउंडेशन द्वारा संचालित भविष्य स्कूल की 2 छात्राओं ने योगासन मैं जीते 2 गोल्ड मेडल भविष्य स्कूल की प्रिंसिपल दिव्य खोतानी ने बताया कि पंचवटी की कच्ची बस्तियों की बच्चियां जो कि मुस्कान के भविष्य स्कूल मैं पड़ती है। मुस्कान टीम मेंबर आशा रामचंदानी ने जो खुद एक योग प्रशिक्षक है उन्होंने बच्चियों के हुनर को पहचाना ओर उन्हें कंपीटिशन के लिए तैयार किया ओर बच्चियों ने लग्न व मेहनत से योगासन मैं गोल्ड मेडल जीता जीतने वाली नारायणी बगारिया व शाइना बंजारा है । इन बच्चियों ने स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया।अब यह जोधपुर में खेलने जाएंगी

Tags

Next Story