भीलवाड़ा में बारिश की चेतावनी के बीच स्कूलों में अवकाश जारी, हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला बरकरार

भीलवाड़ा में बारिश की चेतावनी के बीच स्कूलों में अवकाश जारी, हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला बरकरार
X

भीलवाड़ा हलचल : भीलवाड़ा में गुरुवार सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है, जबकि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी अलर्ट के मद्देनज़र, ज़िले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आज (गुरुवार, 31 जुलाई 2025) भी एक दिन का और अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, स्कूल स्टाफ को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। यह निर्णय स्कूल भवनों के चल रहे भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पिछले चार दिनों से भीलवाड़ा शहर में भारी बारिश की चेतावनी 'फुस्स' ही साबित हुई है। बुधवार का दिन रिमझिम फुहारों और बादलों की लुकाछिपी के नाम रहा था। सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी दिन भर रुक-रुक कर चलती रही, जिससे पूरा शहर मानसूनी रंगत में सराबोर नज़र आया। आकाश में काली घटाएँ छाई रहीं, जो कभी हल्की फुहारों में बदलतीं तो कभी सिर्फ उमस का एहसास कराती रहीं। लगातार हो रही बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी।

गुरुवार को भी लगभग वैसी ही स्थिति बनी हुई है और सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद, भीलवाड़ा में अभी तक वैसी तेज बारिश देखने को नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

Tags

Next Story