स्कूल शिक्षक पर बच्चों से मारपीट का आरोप, अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की

स्कूल शिक्षक पर बच्चों से मारपीट का आरोप, अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की
X

भीलवाड़ा। स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा की गई कथित मारपीट के मामले में अभिभावकों ने प्रतापनगर पुलिस को रिपोर्ट देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक की पिटाई से बच्चों को चोटें आई हैं, जिससे वे आक्रोशित हैं।

रिपोर्ट में प्रेम बाई के साथ ही अन्‍य अभिभावकों ने बताया कि जवाहर नगर स्थित खेड़ाखूंट माताजी मंदिर के पास स्थित मां शारदा इंग्लिश स्कूल में शिक्षक प्रेमदास कामड़ बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं। आरोप है कि शिक्षक की इस हरकत से कई बच्चों को चोटें लगी हैं।

घटना से नाराज माता-पिता ने प्रतापनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story