शिक्षक सम्मान पर कैंची:: भाजपा सरकार ने घटाया गुरुजनों का मान, इस साल केवल 189 शिक्षक होंगे सम्मानित

भाजपा सरकार ने घटाया गुरुजनों का मान, इस साल केवल 189 शिक्षक होंगे सम्मानित
X


भीलवाड़ा, : राजस्थान की भाजपा सरकार ने शिक्षक दिवस पर होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह पर कैंची चला दी है। विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में ड्यूटी देने और राजकीय पाठशालाओं के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के बावजूद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के सम्मान से कदम पीछे खींच लिए हैं। इस साल प्रदेश भर में केवल 189 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि पिछले साल यह संख्या 1374 थी। इसका मतलब है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार सम्मानित होने वाले शिक्षकों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार, इस वर्ष शिक्षक सम्मान केवल जिला और राज्य स्तर पर ही होगा। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को इस बार पूरी तरह बंद कर दिया गया है। गत वर्ष ब्लॉक स्तर部分

स्तर पर 1074 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, जबकि इस साल यह संख्या शून्य रहेगी। प्रदेश स्तर पर भी केवल 66 शिक्षक सम्मान के लिए चुने गए हैं, जो पिछले साल के 150 की तुलना में काफी कम है। जिला स्तर पर भी सम्मानित शिक्षकों की संख्या में कमी आई है; पिछले साल 50 जिलों के हिसाब से 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, जबकि इस साल 41 जिलों के आधार पर यह संख्या घटकर 123 रह गई है।

इस कदम से शिक्षक समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षकों का मानना है कि उनके योगदान को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस फैसले ने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि शिक्षकों को प्रोत्साहन और सम्मान से वंचित करना शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की दिशा में एक कदम पीछे माना जा रहा है।

Next Story