तेज गति बनी जानलेवा: उज्जैन से जयपुर लोट रही स्कॉर्पियो ट्रक के पीछे घुसी ,दो की मौत दो घायल

उज्जैन से जयपुर लोट रही स्कॉर्पियो ट्रक के पीछे घुसी ,दो की मौत दो घायल
X

भीलवाड़ा( हलचल )भीलवाड़ा अजमेर मार्ग पर झड़वासा के पास हाईवे पर सोमवार रात आगे चल रहे ट्रेलर से एक स्कॉर्पियो पीछे से जातकवा जिससे दो लोगों की मौत हो उर्दू अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है।स्कॉर्पियो में सवार चारों लोग उज्जैन से जयपुर लौट रहे थे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को 108 एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को अजमेर रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार हादसे में स्कॉर्पियो में सवार जयपुर निवासी सुरेश यादव और सीताराम सैनी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य सोहन कुमावत और विजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Story