नशा मुक्ति अभियान' के तहत बनी शॉर्ट फिल्म 'सांसों की कीमत' का प्रदर्शन 21 को

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत एक शॉर्ट फिल्म 'सांसों की कीमत' का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का प्रदर्शन 21 सितंबर, रविवार को शाम 6:30 बजे सेवन स्टार होटल में किया जाएगा। यह फिल्म युवाओं में बढ़ती नशे की लत के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके हानिकारक प्रभावों को उजागर करने के उद्देश्य से बनाई गई है। फिल्म के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़कर एक स्वस्थ और गौरवपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह लघु फिल्म समारोह सभी के लिए खुला है और इसमें विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि

इस महत्वपूर्ण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, उद्योगपति चंद्र सिंह कोठारी, नितिन नोलखा, कमल कंदोई, सुधीर कुमार भाटी, मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर लाल काबरा, अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस दौरान भारत विकास परिषद के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें विवेकानंद शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव कृष्ण गोपाल सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य मानसिंहका, और महिला सहभागिता संयोजक अनु हिम्मंतरामका शामिल हैं। नशा मुक्ति के लिए यह फ़िल्म स्कूलों में दिखाई जाएगी।

Tags

Next Story