SDMC व SMC की बैठक संपन्न

SDMC व SMC की बैठक संपन्न
X

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक विधायक कार्यालय नवकार कॉम्प्लेक्स पर संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात सभी सदस्यों का परिचय के साथ ही नन्ने-मुन्ने, छात्र-छात्राएं विकसित भारत की बूनियाद है। विधायक कोठारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार के साथ सामंजस्य बिठाकर शिक्षा में नवाचार करते हुए राष्ट्र को आगे बढ़ाना है, हमको देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वाश-सबका प्रयास

के साथ राष्ट्र को प्रथम प्राथमिकता देनी है तथा भीलवाड़ा को स्वच्छ, सूंदर, ग्रीन इको सिटी बनाने में अपना महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करना है। हम सभी को विद्यालय के विकास हेतु प्रेरक बनते हुए भामाशाहों को प्रेरित कर विकास कार्य करवाने है, विद्यालय परिसरो को सूंदर व आकर्षक स्वरुप देते हुए विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करना है। मानव जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण विषय है, शिक्षा से ही संस्कार व नई पीढ़ी का भविष्य संवरता है। जिसमें शिक्षक व गुरु की अहम भूमिका होती है, गुरु ईश्वर के समान है। हम सभी को गुरु के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए, गुरु का आशीर्वाद ही जीवन का असली उपहार है। बैठक को विवेक निमावत, संजय राठी, एडवोकेट अर्पित कोठारी ने भी उद्बोधित किया, संचालन बाबूलाल टाक ने किया। बैठक में मानसिंह संचेती, नंदकिशोर शर्मा, मदन लाल माली, गोपाल जीनगर, दुर्गालाल सोनी, राधेश्याम सोमानी, छीतर मल गेंगट, श्रवण सेन, मुकेश शर्मा, प्रकाश ओड़, महावीर सेन, दिलीप कोली, देवीलाल, मुकेश जीनगर, दुर्गालाल सोनी, सुनीता स्वर्णकार, मधुबाला यादव, नोरतन पानगडिया, रघुवीर नैनावटी, दिलीप हिंगड़, ललित जेठानी, मनोज जागेटिया, राजेंद्र सुवालका, सत्यनारायण जोशी, देवप्रकाश गुर्जर, कमल कोठारी, कन्हैयालाल सेन, लक्ष्मीनारायण चांडक, भगत सेन, नारायण छिपा, सत्यनारायण वैष्णव, भारत गेंगट, सुन्दरलाल बम्बोड़ा, गजेंद्र सिंह राठौड़, शम्भू वैष्णव, पवन लोढ़ा, शंकर लाल गुर्जर, मनोज शर्मा, अजय पाराशर, प्रिंस जैन, हीरा सा गुर्जर, सारथी करण सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।

Tags

Next Story