एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला कुएं में गिरे बालक का शव, परिजनों में छाया शोक

एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला कुएं में गिरे बालक का शव, परिजनों में छाया शोक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को कुएं में गिरे दस साल के बालक का शव देर रात एसडीआरएफ टीम ने ढूंढ निकाला। शव, गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में भी शोक छा गया।

आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि केसरपुरा निवासी दस वर्षीय देवा कालबेलिया बुधवार सुबह नौ बजे घर से बकरियां चराने अपने खेत पर गया था। जो घर नहीं लौटा। परिजन तलाश करते हुये खेत पर गये, जहां देवा के चप्पल कुएं के बाहर मिले। बालक के कुएं में गिरने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालक की कुएं में तलाश शुरु करवाई। लेकिन बालक का पता नहीं चलने पर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने अथक प्रयास के बाद देवा का शव कुएं से ढूंढ निकाला, जिसका गुरुवार सुबह आसींद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे की रिपोर्ट राजू पुत्र मगना कालबेलिया ने पुलिस को दी। रिपोर्ट में पैर फिसलने से देवा के कुएं में गिरने की बात कही गई। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story