संसद में उठा अजमेर-कोटा वाया जलिंद्री रेल लाइन कार्य शुरू करने का मुद्दा

भीलवाड़ा। अजमेर-कोटा वाया जलिंद्री (मांडलगढ़) होते हुए नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू करने का मुद्दा लोकसभा में उठा। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने सदन के माध्यम से इस मुद्दे पर सरकार का ध्यानाकर्षण
किया। अग्रवाल ने सदन को बताया कि अजमेर-कोटा वाया जलिंद्री रेल मार्ग भीलवाड़ा जिले के तीन विधानसभा
क्षेत्रों को लाभान्वित करेगा। वर्ष 2013-2014 में अजमेर रेलवे मंडल द्वारा अजमेर कोटा रूट की सर्वे रिपोर्ट, रेलवे बोर्ड के माध्यम से रेल मंत्रालय में जमा कराई गई थी। इस अजमेर कोटा रेलमार्ग को रेलवे मंत्रालय की पिंक बुक में भी शामिल किया गया था। यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी कोटा को जोधपुर सेना के बेस कैंप तक जोड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत नसीराबाद से जलिंद्री (मांडलगढ़) वाया केकड़ी-देवली-शकरगढ़ नई रेल
लाइन द्वारा अजमेर से कोटा को रेलमार्ग से जोडऩा प्रस्तावित था। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी के अनुसार सांसद अग्रवाल ने सदन में नियम 377 के तहत सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुये कहा कि रेल मन्त्रालय अजमेर कोटा रेलवे लाइन का विकास करके प्रदेश के कई शहरों को आपस में जोडऩे का अति महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ करें जिससे राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।