लाडपुरा में भागवत कथा के दूसरे दिवस की पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय कथा में उमड़े ग्रामीण
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में सोमवार को भागवत कथा में महिला सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में भाग लिया,श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिवस श्री राकेश मिश्रा जी महाराज ने बताया की मंगलाचरण का अर्थ क्या होता है साथ ही साथ ही सबको यही कहा कि घर में श्रेष्ठ का आचरण मंगल होना चाहिए क्योंकि श्रेष्ठ की आचरण का प्रभाव सभी पर पड़ता है , रामायण और महाभारत के बारे में बताते हुए कहा कि जिस घर में त्याग है वहां रामायण है और जिस घर में स्वार्थ है वहां महाभारत है कथा विश्राम के समय शिव विवाह की सुंदर कथा के साथ शिव और पार्वती की दिव्या झांकी का दर्शन करके सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।इस कलश यात्रा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जी सनाढ्य, भैरू जी सनाढ्य, कैलाश जी सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार,श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में दोपहर 12:15 से 3:15 बजे तक कथा वाचक राकेश मिश्रा महाराज श्रीमद् भागवत की महिमा का गुणगान करते हुए। 25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा।