स्वर्णकार समाज का द्वितीय प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29को

भीलवाड़ा /राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था ( रजि.) द्वारा द्वितीय प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29 जून 2025 रविवार को सीकर में आयोजित किया जा रहा है ।
समाज के प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य दिलीप सोनी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में भीलवाड़ा जिले की 18 प्रतिभाओं सहित 320 प्रतिभाएं सम्मानित होगी ।
सोनी ने बताया कि समारोह में भीलवाड़ा जिले की भूमिका, नितिन ,पार्थ, हर्ष ,नंदिनी, पलक , दीक्षिता,परितोष,दर्शन,गर्वी, कार्तिक,चेतन,मनीष,कृष्णा, स्वर्णकार,हर्ष, आयुष व नंदिनी सोनी के 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर सम्मान किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री बजरंग लाल झींगा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषावड के सानिध्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की पंजीकृत 320 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवीण मैढ़ ने बताया कि समाज के लगभग ,320 विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं अथवा 12वीं कक्षा में 90% अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं । उनका सम्मान रविवार 29 जून 2025 को शिक्षा नगरी सीकर स्थित श्री गोविंदम श्री गोपीनाथ गौशाला विवाह स्थल सालासर रोड में अपरान्ह 1.15 से 4.30. बजे तक होगा । विद्यार्थियों का पंजीकरण समारोह स्थल पर प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा ।
उन्होंने समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ ही प्रतिभाओ से एक पासपोर्ट साइज की फोटो एवं इस वर्ष की अंक तालिका की छाया प्रति साथ लेकर आने एवं पंजीकरण के समय जमा कराने का अनुरोध किया है ।
*दिलीप सोनी*