प्रभारी सचिव ने जिले में आयोजित ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा, । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी व जिले के प्रभारी सचिव राजन विशाल गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने बनेड़ा क्षेत्र के महुआ खुर्द में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर एवं नगर निगम परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों पर पहुंचकर शिविर में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से अब तक की प्रगति तथा आमजन को दिए जा रहे लाभ के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने लाभार्थियों से भी संवाद कर योजनाओं की स्थिति जानी और कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन का शिविर आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक पात्र लोगों को घर-घर तक लाभ पहुंचाना है।
विशाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविरों से लाभार्थियों को पट्टे किये वितरित, प्री कैंप आयोजित करने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि प्री-कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रतिदिन का लक्ष्य तय कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
उन्होंने लाभार्थियों को मौके पर ही पट्टे वितरित किये और शिविरों के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने भी शिविरों की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर निरीक्षण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, न्यास ओएसडी चिमनलाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
