वन स्टाॅप सेन्टरव एवरेस्ट आश्रय स्थल का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण

वन स्टाॅप सेन्टरव एवरेस्ट आश्रय स्थल का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण
X

भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधीकरण,जयपुर के एक्शन प्लान की पालना में विशाल भार्गव ( अपर जिला न्यायाधीश ) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा ने वन स्टाॅप सेन्टर (सखी सेन्टर) ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, ने प्रबन्धक अनु कंवर से सेन्टर में आने वाली पीडित महिलाओ एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की । सखी सेन्टर पर लंबित प्रकरणों में पिडिता के लिए उपलब्ध सुविधाओं , स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं , पुलिस सुरक्षा, कानुनी सलाह व अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए । इसी क्रम में आज एवरेस्ट आश्रय स्थल का भी निरीक्षण कर प्रबधंक कल्पना जौहरी से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये ।

Tags

Next Story