2 महीनों से एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं,आमजन हो रहे परेशान

2 महीनों से एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं,आमजन हो रहे परेशान
X



हमीरगढ़(अलाउद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पिछले 2 महीने से कोई भी सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं होंने से अनहोनी होने का अंदेशा बना हुआ है।हाल ही में चोर हमीरगढ़ की पहाड़ियों पर बिराजमान चामुंडा माता के मंदिर से लाखों रुपयों के जेवरात सहित बड़ी नगद राशि चुराकर ले गए थे।थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों के बावजूद बैंक प्रबन्धन इनसे कोई सबक नहीं ले रहा है।बैंक प्रबन्धन की लापरवाही के चलते पिछले 2 महीनों से बैंक की सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति नहीं होना आम लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम से पैसा निकालने के लिए जाते हुए भी कतराने लगे है कि पैसा निकालने के बाद कही कोई अनहोनी न हो जाएं।कस्बेवासियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम पर तत्परता से सिक्युरिटी गार्ड नियुक्त करने की मांग की हैं।

Tags

Next Story