संगम विश्वविद्यालय के छात्रों का राजस्थान के विभिन्न राजकीय विभागों में चयन

संगम विश्वविद्यालय के छात्रों का राजस्थान के विभिन्न राजकीय विभागों में चयन
X

भीलवाड़ा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान के माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालयाध्यक्ष के 648 पदों हेतु जुलाई 2025 में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने उच्च रैंक के साथ उत्तीर्ण की है।पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार 2 दिसम्बर 2025 को घोषित इस परीक्षा के परिणाम में टीएसपी आरक्षण श्रेणी में सत्र 2023-24 के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान स्नातक के छात्र रितिक मेनारिया पुत्र शैलेन्द्र एवं लता मेनारिया ने तीसरी एवं सौरभ शर्मा पुत्र रघुवीर प्रसाद शर्मा एवं रमादेवी शर्मा ने उन्नतीसवीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि पर संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.करुणेश सक्सेना ने दोनों छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजकुमार जैन ने बताया कि इससे पूर्व में भी संगम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर चुके है।

Next Story