आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान - भाजपा का युवा सम्मेलन कल, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भडाना आएंगे

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान - भाजपा का युवा सम्मेलन कल, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भडाना आएंगे
X

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कल भाजपा जिला कार्यालय पर युवा सम्मेलन का आयोजन प्रातः 11 बजे किया जाएगा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सहसंयोजक ओमप्रकाश भडाना रहेंगे एवं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में जिले की सभी विधानसभाओं से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे और अभियान के तहत स्वदेशी अपनाने की शपथ भी लेंगे।

बैठक में जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, युवा सम्मेलन जिला संयोजक भरत सिंह राठौड़, सह संयोजक रौनक हिंगड, दीपक पाराशर, सीपी जोशी, अवधेश शर्मा, तेजप्रताप सिंह, शिव गुर्जर, अभिषेक जोशी,कुलदीप व्यास ,अतुल शर्मा , पीयूष शर्मा, संपत जांगिड़, चेतन वैष्णव, अरविन्द सेन, किरण सालवी, रतन लाल जाट आदि उपस्थित रहे।

Next Story