आत्म कल्याण एवं आत्म रक्षा शिविर सम्पन्न

आत्म कल्याण एवं आत्म रक्षा शिविर सम्पन्न
X


भीलवाड़ा -श्रीराम सेवा समिति एवं लव-कुश सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय आवासीय शिविर भीलवाड़ा पुर रोड़ स्थित श्री सुरभि गौशाला में सम्पन्न हुआ।श्री राम सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वामीलाल जी महाराज,लवकुश सेवा संस्थान ट्रस्ट की संस्थापिका अध्यक्षा निरंजना सोनी ने शिविर में आध्यात्मिक, संस्कार विषय पर चर्चा की।

शिविराधिकारी दिनेश छीपा ने बताया कि सुवाणा पंचायत समिति, भीलवाड़ा नगर निगम सहित 5 स्थानों से 25 शिवार्थियों ने शिविर में भाग लिया। गुजरात विशनगर के संत चरण स्वामी का विशेष आशीर्वाद मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक अशोक कोठारी, बाबूलाल टांक, मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार, हाथी भाटा से संतदास जी, पंचमुखी रिको हनुमान मंदिर से संत लाल बाबा, मुरारी जी, पुर से नित्यानन्द जी थे। श्रीराम सेवा समिति के प्रवीण, सम्पत, गोपाल, कल्याण सिंह, घनश्याम का विशेष सहयोग रहा।

राष्ट्रीय गीतकार कवि राजेन्द्र गोपाल व्यास जी ने शिविरार्थियों को हाड़ी रानी की कविता एवं बच्चांे की रेल कविता सुनाई।

लवकुश सेवा संस्थान के जिला मंत्री मुकेश जीनगर, शहर मंत्री मोनू सोनी ने वर्ग की व्यवस्था में सहयोग दिया। आत्मरक्षा के प्रयोग वंदना सोनी ने बताया।

यह जानकारी लवकुश सेवा संस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश छीपा ने दी।

Next Story