सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन

सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन
X

भीलवाड़ा | सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कैलाश चंद्र पंचोली, शाहपुरा की ए. ई. एन श्रीमती मधु जी मीणा और प्रतीक जी मीणा उपस्थित थे।

सेमिनार के माध्यम से महाविद्यालय कि छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। छात्राओं को वाहन के नियंत्रण उपकरण, वाहन के सुरक्षा उपकरण, रोड साइड रिपेयर, अधिकतम गति सीमा और वाहन चलाते वक्त आपके पास कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए उसके बारे में भी जानकारी दी।

छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध किया। सेमिनार में महाविद्यालय की सौ से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया।

Tags

Next Story