बन का खेड़ा मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्टि का आयोजन

आकोला (रमेश चंद्र डाड) आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बन का खेड़ा की और से 7 अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत बन का खेड़ा मे विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया! इस उपलक्ष पर जयपुर से मुख्यमन्त्री जी का लाइव टेलीकास्ट सुनाया गया! डॉ मुकेश वैष्णव ने बताया की दुनिया भर में हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके बेहतर जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सीएचऔ देवेंद्र सिंह ने बताया की इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम- 'स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य है' (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) रखी गई है। यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है। जिसका उद्देश्य प्रेगनेंसी, डिलीवरी और पोस्टपार्टम केयर के समय उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की जरूरतों पर जोर देना है। इस अवसर पर एएनएम, आशाये और ग्रामवासियों ने भाग लिया!