सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के संयोजक नियुक्त

सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के संयोजक नियुक्त
X



भीलवाड़ा -

सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गोविन्द सेन ने संस्था संस्थापक लादूलाल सेन की अध्यक्षता, जितेन्द्र सेन सचिव एवं लक्ष्मण सेन कोषाध्यक्ष की सहमति से अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर राजेश सेन (दाढीवाला सैलून) को संयोजक नियुक्त किया गया।

सैन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि नियुक्ति के साथ ही सोसायटी हित में कार्य करने के निर्देश प्रदान किये।

Next Story