सेन क्षोरकार ने 1,13,000/- रूपये किये इकट्ठे -गौ-सेवा के लिए दान
भीलवाड़ा - प्रतिवर्ष मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा समस्त सेन समाज के सहयोग व भीलवाड़ा क्षोरकार सैलून संचालकांे द्वारा निःशुल्क हेयर कटिंग कर दान के रूप में प्राप्त राशि 1,13,000/- रूपयंे गोमाता के उपचार व गौ सेवा के लिये दिये।
सेन क्षोरकार अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी सेन समाज द्वारा सूचना केन्द्र चौराहा पर ’’गो सेवार्थ चैरिटी’’ कार्यक्रम मंगलवार को निःशुल्क हेयर कटिंग कर प्राप्त दान 1,13,000/- को गौसेवा हेतु ’’प.पू. माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान नौगांवा जिला भीलवाड़ा को दिया।
सचिव जितेन्द्र सेन ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षामंत्री मदन दिलावर, विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, बजरंग दल के गणेश प्रजापत, विहिप के विजय शर्मा, प.पू. माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवाल, सचिव सत्यप्रकाश गग्गड़, कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सह सचिव मदन धाकड़, कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सोडाणी, गणेश सुथार कार्यक्रम में पधारकर सेन क्षोरकार व सेन समाजजन का उत्साहवर्द्धन कर मार्गदर्शन किया।
कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था संस्थापक लादूलाल सेन, संरक्षक रामप्रसाद सेन, सत्यनारायण मालकाखेड़ा, जसराज सेन, सतीश सेन, चन्दू सेन, प्रेम सेईवाल, दिनेश बिश्निया, संजय सेन फर्स्ट रेंक, ओम मारोठिया, दिनेश सेईवाल, प्रवीण सेन, प्रदीप सेन, दिनेश सेन, किशन सेन, बबलू सेन, महावीर सेन, ईश्वर सेन, महावीर सेन, दीपक सेन, दीपेश सेन, पवन सेन, संजय सेन, महेन्द्र सेन, जयप्रकाश, भारत सेन, आर्यन सेन, कपिल सेन, सुभाष सेन, गोपाल सेन, शिवराज सेन, कैलाश सेन, बजरंग सेन, दीपक ठाकुर, राजू सेन, कमलेश सेन, टोनू सेन आदि सैलून संचालक सेन क्षोरकार साथियों के सहयोग से ही गौ-सेवा कार्यक्रम सफल हो पाया।