सेन युवा एकता मंच ने किया पौधारोपण

X
By - भारत हलचल |19 Sept 2024 7:35 PM IST
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष् में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत सेन युवा एकता मंच ने पौधारोपण किया। एकता मंच के अध्यक्ष शिवराज सेन ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छ वायु अति आवश्यक है। इसके लिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ रहे। इसके लिए आज ओषधिय गुण वाले 21 तरह के पौधे लगाए गए। इस मौके पर विकास, महादेव, गौतम, सुनील, दिपक सेन व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सब ने अधिक से अधिक पर्यावरण सुरक्षा व जल का कम से कम दोहन करने अधिक से अधिक वृक्षारोपन करने का संकल्प लिया।
Next Story
