सीनियर बालिका फुटबॉल ट्रायल का शुभारंभ

सीनियर बालिका फुटबॉल ट्रायल का शुभारंभ
X

भीलवाड़ा। राजस्थान फुटबाल संघ व जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय सीनियर बालिका फुटबॉल ट्रायल का शुभारंभ किया गया। जिला फुटबाल संघ सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों से 150 से अधिक बालिकाएं सीनियर फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप की ट्रायल देने पहुंची दो दिवसीय इस ट्रायल से राजस्थान के बेस्ट खिलाड़ियों का चयन कर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। जो चेन्नई में होने जा रही है राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

इसके साथ ही चयनित खिलाड़ियों का दस दिवसीय कैंप लगाकर खिलाड़ियों को नई तकनीक वह फुटबॉल के नए आयामो का प्रशिक्षण दे कर टीम का प्रदर्शन अच्छा करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ फूटसल संघ के अध्यक्ष विशिष्ट विश्नोई, अकीन चौधरी, देवकिशन आचार्य, ओम काबरा, अमर सिंह राठौड़, कुणाल कुमार ,सद्धीक हुसैन पठान द्वारा किया गया।

Next Story