सेना के जवानों हेतु 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेजी

भीलवाड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा महेश नवमी महोत्सव के अन्तर्गत होने वाले मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर उस राशि में से सेना के जवानों हेतु 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेजी गई है !
क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेज बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड (AFBCWF) में पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या (Account No.): 40650628094 जिसका आईएफएससी कोड (IFSC Code): SBIN0000691 को यह सहयोग राशि भेजी गई है ! यह फण्ड विशेष रूप से युद्ध या सैन्य अभियानों में शहीद या गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों के परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाया गया है।
क्लब की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी एवं भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया ने बताया कि यह सहयोग राशि स्वर्गीय श्रीमान् रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सहयोग से भेजी गई है ! क्लब के द्वारा मनोरंजन के अतिरिक्त नियमित रूप से होने वाले सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे!