योगासनों से निरोगी व सशक्त बनकर करें, देश की सेवा
भीलवाड़ा पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने विजय सिंह पथिक नगर बड़े पार्क की नि:शुल्क योग कक्षा मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर योग, प्राणायाम कराते हुए,कहा कि योग प्राणायाम एवं हवन से अपने आप को निरोगी व सशक्त बनाकर ही व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस की तरह देश सेवा कर सकता है। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने 21 गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां देकर यज्ञ हवन किया। तथा यज्ञ के महत्व एवं चिकित्सा के बारे में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में किया जा रहे रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की इस अवसर पर हीरालाल टेलर ,रेखा आगाल, डॉक्टर ओम प्रकाश आगाल, शोभा जागेटिया, ओमप्रकाश जागेटिया, ज्योति आसनानी,सुशीला बाहेती, रतनलाल सोनी, जटाशंकर, नरेंद्र वर्मा आदि योग साधक उपस्थित थे।
Next Story