निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सेवा-समर्पण का किया सम्मान

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सेवा-समर्पण का किया  सम्मान
X

निंबाहेड़ा |निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सोमवार प्रातः 9:00 बजे पेच एरिया परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में अपनी उत्कृष्ट,समर्पित एवं अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने वाले नेत्र चिकित्सकों, विशेषज्ञों एवं नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित कर उनके सेवा-भाव का अभिनंदन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना रहे। उन्होंने शिविर प्रभारी डॉ. पूनम गुप्ता एवं डॉ सिद्धेश विक्रमादित्य गर्ग व प्रतिनियुक्ति डॉ राशिद खान, डॉ हरलाल, एवं खेमराज चौधरी,सहित उनकी समस्त चिकित्सकीय टीम,नर्सिंग कर्मियों तथा जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. राघव एवं डॉ. महेंद्र कुमार वर्मा, डॉ मोहम्मद ईरशाद शेख, डॉ दशरथ आंजना, डॉ लोकेश, डॉ अशोक झिंझवाडिया, डॉ कपिल जिज्ञासु, डॉ देवेन्द्र एवं जितेंद्र सिंघवी की टीम के सभी नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, शॉल एवं उपर्णना ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का समर्पण, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण ही इस शिविर की अभूतपूर्व सफलता का मूल आधार रहा है।

उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि नेत्र रोगियों को नई दृष्टि देना, उन्हें आत्मनिर्भर और आशावान बनाना सच्चे अर्थों में मानव सेवा है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मजबूत नींव रखती है।

आंजना ने दसवें शिविर के दौरान चिकित्सकीय टीम द्वारा दी गई सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी भविष्य में भी इसी सेवा-भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ जनकल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया।

इस सम्मान समारोह में निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, निंबाहेड़ा लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल भराड़ीया,आंजना युवा शक्ति के मनीष आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा, सचिव नुसरत खान,नगर सेवादल के मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता,केली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन,लसडावन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम अहीर,नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज नगरिया,आशीष अग्रवाल,दुर्गेश्वर भराड़ीया, विकास धाकड़,लोकेश धाकड़, राकेश कुमावत,राजमल रैगर,विष्णु मीणा,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के सचिव डा जगन्नाथ सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के समापन अवसर पर अतिथियों ने चिकित्सकीय टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा समाज सेवा के इस पुनीत और प्रेरणादायी कार्य को निरंतर जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

Tags

Next Story