सेवादल कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया की खामियों पर SDM को सौंपा ज्ञापन

सेवादल कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया की खामियों पर SDM को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन मतदाता सूची निरीक्षण अभियान (SIR) 2026 में गंभीर त्रुटियों और अव्यवस्थाओं को लेकर आज सेवादल कांग्रेस प्रतिनिधियों ने प्रशासन के SDM श्री अक्षय सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कई खामियां उजागर की गईं, जिनमें मतदाताओं के नाम गलत मैपिंग, पिता व बेटे के नामों में विसंगति, वोटर लिस्ट में नाम न होना, गलत पते और मतदान केंद्रों की दूरी जैसी समस्याएं शामिल हैं।

SDM अक्षय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिन मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं, वे मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम अनावश्यक रूप से न कटे और समस्याओं का समाधान किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में सेवादल के मोहम्मद हारून रंगरेज, कुंदन शर्मा, शिवराज सुराणा, संदीप टेलर, अरुण राय, मुस्ताक अली, दिनेश बैरवा, शांतिलाल धौलपुरिया, योगेश सोनी सहित B.L.A.2 और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के अध्यक्ष को भी प्रतिलिपि दी गई।

Tags

Next Story