नंद घर 2 पर सिलाई प्रशिक्षण

नंद घर 2 पर सिलाई प्रशिक्षण
X

करेड़ा । उपखण्ड के ग्राम पंचायत करेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी नन्द घर 2 में अर्पण सेवा संस्थान व अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के सहयोग से बच्चों के साथ दस हजार नन्द घर बनने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 10,000 नन्द घर एक देश एक सपना कार्यक्रम मुख्य रहा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश सालवी और ग्राम साथीन प्रमिला पुरोहित रहे आज अनिता टेलर ने केंद्र पर आज सिलाई का प्रशिक्षण दिया और केंद्र पर दूध, दलिया से रेसिपी के रूप में खीर बनाकर बच्चों को पिलाई गई व नंद घर कलस्टर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी ने आंगनवाड़ी पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं ,धात्री महिलाओं व अन्य गणमान्य नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा जारी योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की

नंद घर पर कार्यकर्ता अनिता टेलर , सहायिका डिंपल चौहान और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे

Next Story