शाहपुरा फिर बोलेगा जिला हक की आवाज, 29 को सातवां समरण पत्र सौंपेगी संघर्ष समिति

भीलवाड़ा। शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन एक बार फिर तेज होने जा रहा है। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा अब 29 दिसम्बर 2025, सोमवार को प्रातः 11:15 बजे उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सातवां समरण पत्र सौंपा जाएगा। पहले यह कार्यक्रम 28 दिसम्बर को प्रस्तावित था, लेकिन रविवार होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है।
संघर्ष समिति द्वारा इस अवसर पर सरकार को शाहपुरा को जिला बनाने के उस वादे की याद दिलाई जाएगी, जो पूर्व में जयपुर में मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता में दिया गया था। इस बैठक में शाहपुरा विधायक भी उपस्थित थे और शाहपुरा को पुनः जिला बनाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला था।
हालांकि आश्वासन के सात माह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी और आक्रोश है। संघर्ष समिति का कहना है कि जनता से किए गए वादों को पूरा कराने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जब तक शाहपुरा को जिला दर्जा वापस नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।
संघर्ष समिति ने अधिवक्ताओं, समिति के सदस्यों और शाहपुरा के आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पांच मिनट पूर्व उपखण्ड कार्यालय शाहपुरा पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपनी एकजुटता का परिचय दें।
