खेतों में नहीं जाकर बेकार ही बह रहा है मेजा बांध का पानी

खेतों में नहीं जाकर बेकार ही बह रहा है मेजा बांध का पानी
X


भीलवाड़ा। सिंचाई विभाग की लापरवाही से मेजा बांध का पानी खेतों में नहीं जाकर बेकार ही बह रहा है। इसका नजारा समेलिया फाटक सें संगम से आगे तक रेलवे लाईन और चित्तौड़गढ रोड के बीच पांच पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। माधोपुर व बीड़ का खेड़ा के किसानों को अभी तक पानी नहीं मिल पाया है जिससे खेतों में बुआई किया हुआ बीज बेकार हो जाएगा और किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है ।

माधाेेपुर निवासी वार्ड पंच रामलाल जाट ने भीलवाड़ा हलचल संवाददाता प्रहलाद तेली को बताया कि मेजा बांध का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि माईनर नहरें टूटी हुई है जिससे पानी बेकार ही रेलवे लाईन व रोड के बीच पांच पांच फीट तक भरा हुआ है । इस पानी से सैंकड़ों बीघा जमीन की पिलाई हो सकती है लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण यह बेकार ही समेलिया फाटक सें संगम से आगे एक किलोमीटर की दूरी तक भरा हुआ है ।

Next Story