पांच साल का कार्यकाल पूरे करने के बाद बरजी देवी ने साझा किया अनुभव

पांच साल का कार्यकाल पूरे करने के बाद बरजी देवी ने साझा किया अनुभव
X

भीलवाड़ा। रायपुर तहसील के खाननिया गांव की 54 वर्षीय बरजी देवी नरेगा में मजदूरी करती थीं और बकरियां चराती थीं। 2020 के पंचायत चुनाव में भाजपा ने उन्हें जिला परिषद के वार्ड नंबर 8, एसटी महिला आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ाया। वे जीतीं और 10 दिसंबर 2020 को जिला प्रमुख बनीं।

निवर्तमान जिला प्रमुख बरजी देवी ने अपने पांच साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि उनका कार्यकाल बढ़िया रहा, पांच साल राजी-खुशी निकले। किसी भी विवाद या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

बरजी देवी ने बताया कि वे पहले परणबा के पेली पीर (पीहर) और ससुराल में नरेगा में मजदूरी करती थीं और बकरियां चराती थीं। इसके बावजूद उन्हें जिला प्रमुख बनने का मौका मिला।

जिला प्रमुख बनने के बाद उन्होंने साक्षरता भी बढ़ाई और पार्टी पद मिलने पर मोदी जी, योगी जी तथा भजनलाल जी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कभी राजनीतिक दबाव नहीं आया और न ही किसी ने काम करने का दबाव डाला।

बरजी देवी ने बताया कि जिला प्रमुख बनने के बाद भी वे खेती-बाड़ी और बकरियों की देखभाल जारी रखती थीं। वे रोज़ाना खेत में दो घंटे पाणी देती थीं और घर की बकरियां भी चराती थीं। उनका कहना था कि घर का काम करना उनके लिए कोई शर्म की बात नहीं है।


Tags

Next Story