पूर्व पार्षद भड़ाना की रेल पटरी पर मिली लाश, घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे

पूर्व पार्षद भड़ाना की रेल पटरी पर मिली लाश, घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
X

भीलवाड़ा (संपत माली) । पूर्व पार्षद भैंरूलाल भडाना की लाश शनिवार सुबह अजमेर रोड पर बायोस्कोप के सामने रेल लाइन पर मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुभाषनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सुभाषनगर थाने के हैडकांस्टेबल मोहम्मद के अनुसार आज सुबह सुभाष नगर में रहने वाले अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद भैरूलाल भडाना की लाश शनिवार सुबह रेल पटरी पर पड़ी होने की सूचना मिली। इस पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक के बेटे राधेश्याम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भैंरूलाल भडाना शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। वे, गायत्रीनगर की ओर जाते समय ट्रैक क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story