शक्करगढ़ थाना प्रभारी मीणा को निरीक्षक पद पर पदोन्नति

शक्करगढ़ विक्रम सिंह / सांवरिया सालवी |थाना प्रभारी हेमराज मीणा को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने हेमराज मीणा को पदोन्नति पर स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं थाना प्रभारी मीणा के उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन, और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को लेकर प्रसिद्ध हे पदोन्नति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों ने मीणा को बधाई दी। सभी ने कहा कि हेमराज मीणा का शांत, सख्त और न्यायप्रिय व्यवहार पुलिस विभाग के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायी है पदभार संभालने के बाद मीणा ने कहा कि वे जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे
