शर्मा बने 'वॉइस ऑफ मीडिया के जिलाध्यक्ष

भीलवाड़ा -हर जिले पर होगी हमारी नजरअंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन 'वॉइस ऑफ मीडिया' की जिला इकाई में नई ऊर्जा का संचार प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुप्ता का आभार जताया भीलवाड़ा जिले के पत्रकारिता जगत में एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने जिले के वरिष्ठ एवं संघर्षशील पत्रकार कैलाश चंद्र शर्मा को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। यह नियुक्ति संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं जिले के पत्रकारों के प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक गोपाल गुप्ता के कुशल नेतृत्व में हुई।
इस नियुक्ति पर सम्पूर्ण भीलवाड़ा जिले के पत्रकार जगत सहित सामाजिक-जनमानस में हर्ष है। पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय, बेबाक और निर्भीक लेखनी के लिए जाने जाने वाले भीलवाड़ा के कैलाश चंद्र शर्मा को शुभकामनाएँ और बधाइयों का तांता लग गया है। इस अवसर पर भीलवाड़ा जिले की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुप्ता के प्रति नवनियुक्त भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा सहित पत्रकारों ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। जिले भर के पत्रकारों ने कैलाश चंद्र शर्मा को बधाई दी है।
यह कहा शर्मा ने-
वॉइस ऑफ मीडिया के प्रति कृतज्ञ हूँ, पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए सदा समर्पित रहूंगा
भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि"वॉइस ऑफ मीडिया" एक वैश्विक पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए विश्वभर में उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। ऐसे वैश्विक संगठन से जुड़ना गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं संगठन की परंपरा के तहत भीलवाड़ा जिले के पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।
