शीश मुकुट बंशी मुख बाजे, चपल नयन कुण्डल चमके

शीश मुकुट बंशी मुख बाजे, चपल नयन कुण्डल चमके
X

भीलवाड़ा -स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किये जा रहे वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत आज दिल्ली के प्रसिद्ध लखनऊ घराने के युवा कत्थक कलाकार आकाश द्विवेदी की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 7.30 बजे रा.उ.प्रा.वि. बिलिया एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 10.00 बजे रा.बा.उ.मा.वि. गांधीनगर में हुई।

जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि आकाश ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत कृष्ण वंदना से करते हुये कत्थक के घरानों के इतिहास की जानकारी दी, साथ ही लखनऊ एवं जयपुर घराने के अन्तर को बताते हुये कि कत्थक मन्दिरों से निकलकर राज्याश्रम में आया एवं उसके बदलाव को समझाया। उसके बाद पं. लच्छु महाराज द्वारा निर्मित कृष्ण कवित की सुन्दर प्रस्तुति से कृष्ण लीलाओं को जीवन्त कर दिया। अंत में कवि सूरदास द्वारा कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य में राधा व कृष्ण की छवि की जीवन्त प्रस्तुति से दर्शकांे को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार कल को आकाश द्विवेदी की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 07.30 बजे महात्मा गांधी रा.उ.मा.वि. चन्द्रशेखर आजादनगर भीलवाड़ा एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 09.30 बजे न्यू विजन स्कूल में होगी।

Next Story