सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े शिव भक्त, त्रिवेणी से दाथल पशुपतिनाथ तक कावड़ यात्रा

सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े शिव भक्त, त्रिवेणी से दाथल पशुपतिनाथ तक कावड़ यात्रा
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गोठड़ा , कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास आदि कई गांवों में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ सुबह से लगी हुई है, शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर भगवान की पूजा अर्चना कर बिलपत्र, आक, धतूरा व फूलों से शिव प्रतिमा का श्रंगार कर रहे हैं । वही बीती रात से क्षेत्र में जारी रिमझिम बारिश चल रही, जिससे मानो इंद्रदेव भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हो । वही दांथल गांव में पशुपतिनाथ शिवालय का आज त्रिवेणी संगम के जल से जलाभिषेक किया जाएगा, इसके लिए दांथल के गोविंद सुथार, कमलेश भारती, राजु प्रजापत, रूपाहेली के निखिल सिंह, पवन जाट सहित 21 कांवड़िए कावड़ में सोमवार सुबह त्रिवेणी संगम का जल लेकर दांथल पहुंचे, जहां कांवड़ की जल से पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक किया । ढ़ेलाणा व बनकाखेड़ा के बीच सिवाड़ा के सगसजी के यहां स्थापित शिवालय पर सवाईपुर प्रशासक महावीर सुवालका के द्वारा पंडित के वैदिक मंत्रोणाचार्य के साथ अभिषेक किया गया ।।

Tags

Next Story