गेंदलिया में शिवमहापुराण कथा 22 जुलाई से

X
By - vijay |20 July 2025 6:16 PM IST
गेंदलिया में श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में 22 से 28 जुलाई दोपहर 12 से,3 बजे श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के जन सहयोग से श्रावण मास के उपलक्ष्य में किया जा रहा हे जिसकी कलश यात्रा श्री चारभुजाजी मंदिर से 22 जुलाई मंग़लवार प्रातः 8 बजे डीजे बैंड द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों महिला मंडल युवा बालक बालिकाओं व समस्त दानदाओ भामाशाओं द्वारा पोथी यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करते हुआ कथा स्थल पहुंचेगी जहां कथा व्यास श्री रामधाम बालाजी सरकार अरनिया धारडी जिला नीमच मध्यप्रदेश से घनश्याम वैष्णव महाराज के श्री मुख से श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया जायेगा कथा में मधुर संगीत मय भजन कीर्तन आदि की ख्यातनाम कलाकारों द्वारा प्रतीतियां दी जायेगी गांव गेंदलिया व आसपास के क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ
Next Story
