बिजोलिया में दिल दहला देने वाली घटना: होटल पर चाय पीते समय युवक की मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Aug 2025 5:44 PM IST
भीलवाड़ा । बिजौलियां में शुक्रवार को कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जब शक्करगढ़ चौराहा स्थित एक होटल पर चाय पीने के दौरान एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता से 108 एम्बुलेंस को बुलाया और युवक को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान शांति भील पुत्र बाबूलाल भील, निवासी झालावाड़, और हाल मुकाम मारुति टांकीज के पास बिजोलिया के रूप में हुई है। शांति भील रिको में मुनीम के रूप में कार्यरत था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचित किया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Tags
Next Story
