मेवाड़ से गुरु अर्ज करने पहुंचे श्रावक श्रविकाओ ने की गुरु से अर्ज
भीलवाड़ा मेवाड़ से गुरु अर्ज करने पहुंचे मेवाड़ कांफेंस के तत्वाधान मे श्रावक श्रविकाओ ने विशाल रैली निकाली और साथ मे सभी के द्वारा
जय जय ज्योति चरण जय जय महाश्रमण,नेमा जी के लाल ने गणी गणी खम्मा के जयघोश के साथ गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के रैली मे चलते हुए गुरु वंदना की बाद में प्रवचन पंडाल में सभी श्रावक श्रविकाओ ने महाश्रमण जी से सामोहिक क्षमा याचना की वे मेवाड़ पधार कर 11 सामाजिक कुरीतियो पर चिंतन की बात कही इस पर गुरुदेव की असीम कृपा मिली और 2025 के चातुर्मास के बाद उदयपुर,नाथद्वारा,
काकरोली, पड़ासली आदि स्थान पर रुकने भाव प्रकट किए।
अर्ज की रेली में सभी महिलाएं श्रविकाओ ने केसरिया साड़ी,मेवाड़ी पगड़ी, उपरना और पुरुष श्रावकओ ने सफेद ड्रेस ,मेवाड़ी पगड़ी, उपरना पहनें हुए करीब 1 किलोमीटर लंबी रैली निकाली और पूरा माहौल मेवाड़मय कर दिया रैली मे मेवाड़ कांफेंस के अध्यक्ष राजकुमार फतावत,महामंत्री बलवंत रांका, प्रबंध मंडल के सभी सदस्य एवम श्रावक श्रविका उपस्थित थे।