श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मानेगा 'जन्म कल्याणक महोत्सव'

​भीलवाड़ा ।अरावली पर्वतमाला की कालीघाटी की ऊंची पहाड़ी पर विद्यमान प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ पर तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 13 दिसंबर से होगा।

​आयोजन समिति के प्रवक्ता धर्मीचंद बंब ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चापलोत ने बताया की आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।

मंत्री विनोद संचेती ने बताया की तीन दिन चलने वाले महोत्सव में प्रतिदिन पूजा,पंचामृत, अभिषेक के धार्मिक भजन संध्या के आयोजन होंगे । समिति के कानसिंह ओस्तवाल ने बताया बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । आयोजन की सफलता को लेकर आयोजन समिति के बलवंत बागचार, राजेंद्र मारू व रिखब चंद धम्मानी आदि जुटे हुए है । श्री चांवलेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ भीलवाड़ा से 60 किलो मीटर और जयपुर एवं उदयपुर से 210 किलोमीटर तथा कोटा से 125 किलो मीटर दूर है । बनास नदी के किनारे चैनपुरा की सरहद पर काछोला और पारोली से 7 किलोमीटर दूर है जहां आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है ।

Tags

Next Story