श्री दांथल श्याम महोत्सव की आज विशाल भजन संध्या से होगी शुरुआत

श्री दांथल श्याम महोत्सव की आज विशाल भजन संध्या से होगी शुरुआत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव मे पांच दिवसीय श्री दांथल श्याम महोत्सव की शुरुआत आज मंगलवार रात्रि को भजन संध्या के साथ होगी, इस दौरान फूलडोल महोत्सव व छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा । ग्रामीण लखन चौधरी ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से दांथल तेजाजी महाराज के एतिहासिक विशाल भजन संध्या व मेले का आयोजन किया जा रहा है, आज 10 सितंबर मंगलवार रात्रि 8:00 बजे से तेजाजी चौक में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, इसमें जाने-माने भजन गायक कलाकार डीजे किंग गोकुल शर्मा डोराई व प्रेम शंकर चौधरी चावंडिया भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, वही नृत्यांगना आरोही नायक, ममता आसींद व पूजा कोटा नृत्य की प्रस्तुति करेंगे, इस दौरान मंच का संचालन कुमार शिव पिथास करेंगे । इसके बाद 12 सितंबर गुरुवार को तेजाजी महाराज का भव्य मेला भरेगा । वही 14 सितंबर शनिवार जलझूलनी एकादशी के दिन फूलडोल महोत्सव व छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री दांथल श्याम मंदिर में छप्पन भोग दर्शनों के लिए सजाया जाएगा, वही दोपहर 2:00 बजे दांथल श्याम रजत बैवाण में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे, ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ श्री दांथल श्याम नगर भ्रमण करते हुए मध्य रात्रि को पुनः अपने निज मंदिर पहुंचेंगे, वहीं मध्य रात्रि 12:00 बजे बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा, पिछले 23 वर्षों से लगातार दांथल श्याम के छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।।

Next Story