माहेश्वरी कपल क्लब का श्री गणेश ज्योत दर्शन कार्यक्रम सम्पन्न
X
भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में श्री गणेश भगवान के पांच प्रमुख मन्दिरों में श्री गणेश ज्योत दर्शन कार्यक्रम हुआ।
राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी की अध्यक्षता, जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का प्रारम्भ रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित गणेश मंदिर से किया गया, वहाँ से रोकड़िया गणेश मंदिर की विशाल प्रतिमा, फिर गुलमन्डी स्थित श्री गणेश मन्दिर, उसके बाद काशीपुरी खाटूश्याम स्थित श्री गणेश मंदिर दर्शन व कार्यक्रम का समापन गांधीनगर स्थित श्री गणेश मंदिर के ज्योत दर्शन करके समाप्त हुआ।
क्लब द्वारा " तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा, पाने वाले गणेश जी भेजने वाले गणेश जी " की भावना के साथ पांच किलो देशी घी मन्दिरों में ज्योत आरती हेतु भेंट किया गया।
Next Story