श्री गढबोर चारभुजा जाने वाले पदयात्रियों का किया स्वागत

By - भारत हलचल |10 Sept 2024 3:11 PM IST
भीलवाड़ा। पुर रोड स्थित श्री जलदाय पंचमुखी महादेव मंदिर के बाहर भीलवाडा से श्री गढबोर चारभुजा जाने वाले पदयात्रियों का स्वागत किया गया और फलाहारी जलपान करा कर सभी को ड्राई फ्रूट के पैकेट भी दिये गए। श्रीबाबूलाल, रमेशचंद्र, राम विनोद,सत्यनारायण, श्याम व अमित आगाल, आगाल बस सर्विस वालों के परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही पहले जत्थे के आने से कार्यक्रम शुरू होकर दोपहर तक पदयात्रियों के चारभुजाजी जाने का सिलसिला चलता ही रहा। आगाल परिवार के सभी सदस्यों व परिजनों द्वारा चारभुजा जी के बेवाण की आरती उतारी गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष मानाराम चौधरी व सचिव पुरूषोत्तम गुप्ता का भी विशेष सहयोग रहा।
Next Story
