श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का हुआ स्वागत

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव के द्वितीय दिन आश्रम प्रांगण में सांयकाल में धर्मध्वजा की स्थापना हुई। संतो महात्माओं के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार व गुरूओं की परम्परा अनुसार झण्डा साहब का पूजन हुआ। भजनो व बैण्ड की धुन पर श्रद्धालुगण झूम उठे। उदासीन निर्वाण मण्डल के संतो का सभी ने दर्शन लाभ प्राप्त किया।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अपने प्रवचनो में धर्मध्वजा का महत्व बताते हुए कहा कि धर्म ध्वजा में श्री हनुमान जी का चित्र है जो इंगित कर रहा है कि वर्तमान परिपेक्ष में हमें विधर्मियों एवं बुरी ताकतो से देश व धर्म की रक्षार्थ संकल्पबद्ध एवं एकजुट होना है। धर्मध्वजा की ऊंचाई एवं फहराने के गुण से नकारात्मकता का नाश होकर नवीन ऊर्जा का संचरण होता है।
स्वामी ने भजन हरी शेवा धाम जो झंडो झूले, सनातन हिंदू धर्म जो झंडो झूले, करे जेको दर्शन हरिय जी दया सा किस्मत खुले प्रस्तुत कर झण्डा साहिब की महिमा का बखान किया। बीज के दिन जगन्नाथ यात्रा हरी शेवा आश्रम में पहुँची, जहाँ प्रभु का स्वागत सत्कार कर विराजमान किया गया। सभी श्रद्धालुओं आगन्तुकों के लिए प्रसाद जलपान की सेवा की गई। भगवान हरी शयनी एकादशी पर पुनःनिज धाम पधारेगे।
प्रातःकालीन सत्र में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में संत मयाराम, संत गोविंदराम, ब्रहमचारी संत इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर सहित उपस्थित ट्रस्टीगण पदाधिकारीयो, अनुयायियों ने अपने गुरुजनों की स्तुति एवं ध्यान किया। इससे पूर्व नितनेम व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुए। श्री रामायण के अखण्ड पाठ सम्पूर्ण होने पर भोग पड़ा। इसके साथ ही जगतगुरू उदासीनाचार्य की वाणी ग्रंथ श्री श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर का अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ।
महंत रामदास जी रामायणी, महंत बलरामदास जी, संत परमेश्वरदास त्यागी, श्रीमहंत स्वरूपदास उदासीन अजमेर, श्रीमहंत हनुमानराम उदासीन पुष्कर, लक्खी साईं भोपाल, स्वामी अमरलाल राजकोट, स्वामी अर्जुनदास अजमेर, स्वामी मोहनदास चंदन इन्दौर एवं उदासीन निर्वाण मण्डल के संत महात्माओं ने संगत को दर्शन लाभ प्रदान किया। सांयकाल में नितनेम, हनुमान चालीसा पाठ, श्री मात्रा साहब पाठ, सत्संग हुए तथा भगत मण्डलियों द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गए। उत्सव के तृतीय दिन 28 जून शनिवार को नित्य हवन यज्ञ, मण्डल पूजन, अन्न क्षेत्र सेवा, सत्संग प्रवचन प्रातः एवं सांय में होगें। इस अवसर पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, सांसद दामोदर अग्रवाल, प्रांत सेवा प्रमुख चित्तौड़ प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र कुमार जाजू, सनातन सेवा समिति के अशोक मूंदड़ा, विनोद झुरानी, भारतीय सिंधु सभा के महेन्द्र तीर्थानी, वीरुमल पुरूसानी, यूआईटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र शाहनी भगत, किशोर लखवानी, हरी शेवा संस्थान के सचिव हेमंत वच्छानी, चंद्र जेठानंद लालचंदानी, हीरालाल गुरनानी, अंबालाल नानकानी, पुरुषोत्तम परियाणी, गोपाल नानकानी, कन्हैयालाल मोरयानी सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।