श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास ने छात्रावास विस्तार और भूमि आवंटन पर लिया बड़ा फैसला

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा के सेवा कार्यों के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक अशोक नगर स्थित संस्कृति कार्यालय में संपन्न हुई। प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी योजनाओं और पिछले वर्ष के खर्चों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि बैठक में संगठन के सेवा कार्यों को गति देने के लिए नवीन भूमि आवंटन हेतु आवेदन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, प्रन्यास को देवस्थान विभाग में विधिवत रूप से पंजीकृत कराने की प्रक्रिया जो वर्तमान में चल रही है उसके बारे में बताया गया। यह कदम संस्था की पारदर्शिता और कानूनी स्थिति को और मजबूत करेगा। बैठक में संस्था का संपूर्ण लेखा-जोखा पेश किया गया और उसकी ऑडिट रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में प्रन्यास ने सेवा कार्यों पर लगभग 27 लाख रुपये खर्च किए हैं। यह राशि मुख्य रूप से छात्रावास एवं संस्कार केंद्र के संचालन, जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण और पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों में व्यय की गई।
शहर में खुलेंगे अन्य छात्रावास: जमीन आवंटन की होगी मांग
प्रन्यास ने शहर के विद्यार्थियों और जरूरतमंद बच्चों के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि भीलवाड़ा शहर के अन्य स्थानों पर भी नए छात्रावास खोले जाने हैं। इसके लिए संस्था जल्द ही राज्य सरकार से जमीन आवंटन करने की मांग करेगी। मांडल में भूमि क्रय से संबंधित जानकारी भी बैठक में दी गई।
योग शिविर और वाचनालय पर चर्चा
बैठक में आगामी गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया। कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी दी, जबकि नंदकिशोर शर्मा ने संस्था द्वारा संचालित वाचनालय की वर्तमान स्थिति और उपयोगिता से सभी सदस्यों को अवगत कराया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रन्यास के सदस्य एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, लता चौहान, विनोद मेलाना, राजकुमार बंब, और रविंद्र मानसिंहका सहित प्रन्यास के कई गणमान्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
