वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्री खाटूश्याम कथा का हुआ शुभारम्भ

भीलवाडा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में पहली बार समस्त श्याम प्रेमी भक्त एवं तिलक नगर सेक्टर 8 के वासीयो द्वारा श्री खाटूश्याम कथा का आयोजन हलेड़ रोड, माताजी पाण्डाल, बियानी सर्किल पर किया जा रहा। पांच दिवसीय कथा का शुभारंभ रविवार खाटूश्याम की निकली मंगल कलश यात्रा से हुआ। जो चमत्कारी बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर चारभुजा मंदिर प्रांगण, तिलक नगर सेक्टर 8 कॉलोनी होते हुए कथा स्थल बियानी सर्किल पहुंची और वहां खाटू श्याम दरबार और लड्डू गोपाल जी की विधिवत स्थापना की गई। इसके बाद बाबा की ज्योति जलाई गई और उन्हें भोग लगाया गया। कथा प्रतिदिन 21 से 25 जून 2025 तक कौशलेंद्र शर्मा के श्रीमुख से सायं 7.30 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह श्याम कथा को आयोजन भीलवाड़ा में पहली बार और राजस्थान में चौथी बार आयोजित हो रही हैं। कथा के दौरान श्याम प्रेमियों ने उनके भजनों हम हारे-हारे-हारे हम हारे के सहारे व सेठों का सेठ मेरा खाटू श्याम बाबा, कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे, मेरे बाबा की खाटू नगरी है कई भजनों पर झूमते हुए सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा को मनाया। प. कौशलेंद्र शर्मा द्वारा कथा के प्रथम दिन से सुंदर सुंदर लीलाओं ने ऐसा समां बांध दिया कि शहर के श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। प्रभु श्रीकृष्ण और वीर बर्बरीक के बीच हुए संवाद को सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। वीर बर्बरीक ने जब अपने शीश का दान श्रीकृष्ण को दिया तो प्रभु ने उन्हें शीश के दानी के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया और कहा कि वीर बर्बरीक तुम कलयुग के भगवान होंगे और मेरे श्याम नाम से तुम्हें विश्व में पूजा जाएगा। सिंगर राजू अलबेला, गायत्री उपाध्याय, आशीष सोनी, सतीश बियानी, विजय कांकरवाल, गोपाल शर्मा, पिंकी सोनी, मुरली बांगड़, गिरिराज शर्मा, गणपत सोनी, नीमा कांकरवाल, यतीश रेणु जैन, सहित समस्त सेक्टर 8 तिलक नगर वासी शामिल थे।