नौगांवा धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, वृंदावन की झांकियों ने मोहा मन, 17 को भी होंगे विशेष कार्यक्रम

नौगांवा धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, वृंदावन की झांकियों ने मोहा मन, 17 को भी होंगे विशेष कार्यक्रम
X

भीलवाड़ा । नौगांवा धाम स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विशेष श्रृंगार व फूल बंगला सजावट से हुई, जो सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों के दर्शन के लिए उपलब्ध रहा। सुबह 7:30 बजे भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक गुंजन म्यूजिकल दल (रायला) ने संगीतमय भजनों की ऐसी सरिता बहाई, जिसमें सभी भक्त गोते लगाते रहे। शाम 5 बजे से बालकृष्ण स्वरूप और सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 0 से 3 वर्ष और 4 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने भगवान कृष्ण के मनमोहक स्वरूप धारण कर सबका मन मोह लिया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य विद्युत चलित जीवंत झांकियां थीं, जो आगरा के कलाकारों की अपार मेहनत को दर्शा रही थीं। इसके अलावा भीलवाड़ा कुडोज किड्स स्कूल के नन्हे कलाकारों ने कृष्ण-अर्जुन संवाद का मंचन कर सभी को भावविभोर कर दिया।

17 अगस्त को होंगे ये खास आयोजन

ट्रस्ट के महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि महोत्सव का उल्लास 17 अगस्त, रविवार को भी जारी रहेगा। इस दिन भी कलाकारों द्वारा फूलों, सब्जियों और अनाज से भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसके दर्शन सुबह से रात तक किए जा सकेंगे। शाम 7 बजे बनारस में गंगा आरती की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से पर्व और बालक द्वारा आरती की जाएगी। इसके अलावा सुबह 10 से रात 10 बजे तक भक्त मंदिर और झांकियों के विशेष दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान भगवान को भोग लगाया गया प्रसिद्ध मठरी प्रसाद भी भक्तों को वितरित किया जाएगा।

इससे पूर्व 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भगवान के विग्रह का श्रृंगार तिरंगा पोशाक धारण कर किया गया, जो देशभक्ति का संदेश देता रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक राकेश तिवारी, सहसंयोजक जितेंद्र बूलचंदानी, शिव ईनानी, मदनलाल धाकड़, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीपी आगाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Tags

Next Story