धरती पर अत्याचार के खात्मे के लिए हुआ श्री कृष्ण का अवतार - स्वामी जगदीश पूरी

भीलवाड़ा। विजय सिंह पथिक नगर स्थित अग्रवाल भवन में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्म के बाद भगवान के बाल रूप के दर्शन के लिए श्रद्धालु आतुर रहे। पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान श्रोता झूमने-नाचने लगे। स्वामी जगदीश पूरी ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।
अग्रवाल समाज सेवा प्रन्यास, अग्रवाल महिला मंडल उत्तरी क्षेत्र, अग्रवाल युवा मंच के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रही कथा में स्वामी ज़ी ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया।
आयोजन समिति के कमल सरावगी ने बताया कि कथा में कथा में मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। सभी ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भगवान श्रीकृष्ण का संकीर्तन किया। आयोजन समिति के सुनील मानसिंहका एवं संजय निमोदिया ने बताया कि कथा 12 मार्च तक रोज दोपहर 1 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। । कथा में मंगलवार को भगवान की बाल लीलाए, गिरिराज पूजन, रासलीला, कंसोद्धार, जरासंध उद्धार, रूक्मिणी मंगल, बुधवार को सुदामा चरित्र, उद्धव गीता, परीक्षित मुक्ति, महाआरती होगी।
कथा में आए अतिथियों ने की आरती
कथा में अतिथि के रूप में हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज, महामंडलेश्वर हितेश्वरानंद महाराज, हनुमान टेकरी आश्रम के महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री, ओम पाराशर आदि ने आरती की। अतिथियों का युवा मंच के हर्षिल नागोरी पंकज लोहिया गोपाल अग्रवाल ललित अग्रवाल आदि ने स्वागत किया।