श्रीराम क्रिकेट प्रतियोगिता जसवंतपुरा में प्रारंभ, पहले मैच में बरण टीम विजेता

X
By - मदन लाल वैष्णव |29 Dec 2025 3:35 PM IST
बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया। श्री बजरंग क्रिकेट क्लब जसवंतपुरा के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 15,000 रुपए नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 7,000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान करेगी।
शुभारंभ के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुवालाल गुर्जर ने बताया कि पहला मैच रायला और बरण टीम के बीच खेला गया, जिसमें बरण टीम विजेता रही। इस मौके पर शिवलाल माली, रामप्रसाद माली, गोवर्धन, नारायण लाल शर्मा, गोपाल लाल गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सत्तू गुर्जर, रामपाल माली, राधेश्याम लोहार, ओम प्रकाश गुर्जर एवं कई ग्रामीण और खिलाड़ी उपस्थित थे।
Tags
Next Story
